अंबाला, 23 मई : केंद्र पर अपनी मांगों को मनवाने का दबाव डालने के लिए अपने विरोध प्रदर्शन के 100 दिन पूरे होने पर बुधवार को किसान बड़ी संख्या में शंभू और अन्य सीमा स्थलों पर एकत्र हुए.
किसानों की मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी भी शामिल है. प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. यह भी पढ़ें : VIDEO: ऋषिकेश AIIMS में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, गिरफ्तारी के लिए इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस जीप, देखें वायरल वीडियो
उस दिन उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षाबलों ने रोक दिया था. किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि इस मौके पर किसान शंभू, खनौर और डबावली सीमा स्थलों पर एकत्र हुए.