नयी दिल्ली, 22 नवंबर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। किसानों के एक संगठन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बाद में शंभू सीमा से राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च भी निकालेंगे।
पंढेर ने कहा, "डल्लेवाल अपनी मांगों को लेकर 26 नवंबर को खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। दस दिन बाद छह दिसंबर को बिना किसी वाहन के दिल्ली की ओर कूच करेंगे।"
उन्होंने कहा, ‘‘छब्बीस नवंबर के बाद हम पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों को काले झंडे दिखाएंगे और गांवों में प्रवेश करने वालों से पूछेंगे कि किसानों और मजदूरों के मुद्दों को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।’’
दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की बैठक में ये घोषणाएं की गईं।
मोर्चा ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के किसान एवं मजदूर 26 नवंबर को किसान नेता डल्लेवाल की भूख हड़ताल के समर्थन में खनौरी सीमा पर एकत्र होंगे।
इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों सहित विभिन्न राज्यों के जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)