अभिनेता फरहान अख्तर ने किया अर्जुन तेंदुलकर का IPL में चयन का बचाव, कही ये बात
फरहान अख्तर और अर्जुन तेंदुलकर (Image Credit: Instagram/Facebook)

मुंबई: अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने शनिवार को कहा कि जो लोग महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर  (Arjun Tendulkar)  के आईपीएल (IPL)  में चयन को ‘‘भाई-भतीजावाद’’ का एक उदाहरण बता रहे हैं वे युवा खिलाड़ी के प्रति ‘‘क्रूर’’ हो रहे हैं. दरअसल अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के लिए मुंबई इंडियन्स ने बृहस्पतिवार को खिलाड़ियों की नीलामी में 20 लाख रुपए में खरीदा. अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर पांच संस्करणों में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल चुके हैं.

टीम में अर्जुन के शामिल होने पर कुछ लोग सोशल मीडिया में इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं तथा उनका मानना है कि महान खिलाड़ी का बेटा होने के कारण उसे यह मौका मिला है. ऐसे में अख्तर अर्जुन के समर्थन में आगे आए और उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इस तरह की बेजा टिप्पणियों से उनके जोश को नहीं मारा जाना चाहिए. यह भी पढ़े: Video: सचिन तेंदुलकर ने लॉकडाउन में काटे बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल, बेटी सारा तेंदुलकर को दिया इसका क्रेडिट

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ मुझे लगता है कि मुझे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में यह कहना चाहिए. हम एक ही जिम में जाते हैं और मैंने देखा है कि वह अपनी चुस्ती-फुर्ती (फिटनेट) के लिए कितना मेहनत करता है.  एक अच्छा क्रिकेटर बनने के उसके लक्ष्य को देखा है. अख्तर ने लिखा,‘‘ उसके लिए भाई-भतीजावाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं है और क्रूर है. और इससे पहले कि वह शुरुआत करे उसके जोश की हत्या मत कीजिए और उसे इस प्रकार नीचे मत गिराइए. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)