परिवार सबसे महत्वपूर्ण: कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर ने पति कैप्टन अमरिंदर के समर्थन में कहा
कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

चंडीगढ़, 11 फरवरी : पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर ने लगातार चुनाव प्रचार से दूरी बनाई हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर पटियाला में चुनाव प्रचार से दूर रहती हैं. उनका कहना है कि “परिवार सबसे महत्वपूर्ण है और सभी चीजों से ऊपर है”. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ने वाले अमरिंदर सिंह अपना राजनीतिक संगठन पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर पटियाला शहरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

कुछ दिन पहले पटियाला शहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विष्णु शर्मा ने पटियाला से सांसद प्रनीत कौर को पार्टी के लिए प्रचार करने या इस्तीफा देने को कहा था. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से दूरी बनाए रखने के सवाल पर प्रनीत कौर ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ हूं. मेरे लिए परिवार सब से ऊपर है.” यह भी पढ़ें : एनआईए की विशेष अदालत ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकवादी को सुनाई सात साल की सजा

कांग्रेस ने पिछले साल नवंबर में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी कथित “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बारे में पूछे जाने पर प्रनीत कौर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में केवल अखबारों और सोशल मीडिया पर पढ़ा है.