![ओडिशा में एक शख्स की मौत के लिए उसके परिवार ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया ओडिशा में एक शख्स की मौत के लिए उसके परिवार ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/12/dead-body-380x214.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )
पारादीप (ओडिशा), 2 मई : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में कथित तौर पर मादक पदार्थ के धंधे में शामिल 25 वर्षीय एक शख्स की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसके परिवार ने दावा किया कि उसे पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
बहरहाल, पुलिस ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करने के दौरान तेज गति से दौड़ रही एक मोटरसाइकिल से गिरने के कारण मनोरंजन गेदी की शनिवार को अभयचांदपुर इलाके में मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Odisha: गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह 6 से 9 बजे तक होगी पढ़ाई
वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि यह घटना 2020 में पुरी जिले के बासेली साही पुलिस थाने में एक व्यक्ति की ‘‘हिरासत में हुई हत्या की घटना’’ की पुनरावृत्ति है.