Fake Toolkit: कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे
जेपी नड्डा और राहुल गांधी (Photo Credits-Twitter@JPNadda/File)

नई दिल्ली: कांग्रेस के शोध विभाग के प्रमुख और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा (Rajiv Gowda) ने ‘टूलकिट’ (Toolkit) से जुड़े बीजेपी (BJP) के दावे को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर ‘फर्जी टूलकिट’ को प्रचारित करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) तथा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ ‘जालसाजी’ की प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी. Toolkit case: दिल्ली की अदालत ने कार्यकर्ता को प्राप्त गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि बढ़ाई

गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ बीजेपी ‘कोविड कु्प्रबंधन’ पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर रही है और इसे कांग्रेस के शोध विभाग से जोड़ रही है. हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारा देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है, ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय बीजेपी बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है.’’

गौतलब है कि बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की ‘‘गिद्धों की राजनीति’’ उजागर हुई है. एक ‘‘टूलकिट’’ का हवाला देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशश की है.