अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 6 जून : दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट से तकनीकी सहायता देने के बहाने अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी की. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शुभम (23), मोहित खन्ना (50), भूपिंदर सिंह (32) और राहुल मखीजा (22) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Hapur Factory Explosion: हापुड़ की फैक्‍ट्री में विस्‍फोट से मरने वालों में भंडेरी गांव के 10 लोग शामिल

पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने बताया कि बाहरी जिले के साइबर सेल थाने को 31 मई को रानी बाग क्षेत्र में संचालित अवैध कॉल सेंटर की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद छापेमारी की गई.