Gurugram: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

गुरुग्राम (हरियाणा), 2 मार्च : गुरुग्राम के साइबर अपराध दल ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और शेयर बाजार में पैसा लगाने के बदले में भारी मुनाफा देने का वादा कर लोगों से ठगी करने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने विदेशी नागरिकों को दो दिन की पुलिस हिरासत जबकि अन्य 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह भी पढ़ें : MP: भोपाल में क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि वे लोगों को फंसाने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर विज्ञापन देते थे.