देश की खबरें | अभिव्यक्ति कला महोत्सव: 96 कलाकार पेश करेंगे 140 शो

अहमदाबाद, 21 नवंबर ‘अभिव्यक्ति - द सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट’ का 15 दिवसीय वार्षिक कला महोत्सव का छठा संस्करण 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक यहां आयोजित किया जा रहा है जिसमें 96 कलाकारों द्वारा विभिन्न कला विधाओं में प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

अभिव्यक्ति - द सिटी आर्ट्स प्रोजेक्ट - यूएनएम फाउंडेशन के तहत एक पहल है, जिसमें नृत्य, संगीत, रंगमंच और दृश्य कला माध्यमों सहित विभिन्न शैलियों में 96 कलाकारों द्वारा 140 शो प्रदर्शित किए जाएंगे। मेहता परिवार के नेतृत्व वाले टोरेंट ग्रुप ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, इस साल इस आयोजन में भागीदारी के लिए 1,236 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले साल के लगभग 775 से लगभग दोगुना है।

यूएनएम फाउंडेशन की निदेशक सपना मेहता ने कहा, ‘‘अभिव्यक्ति को पूरे भारत के कलाकारों और कलाकारों के लिए एक पसंदीदा मंच बनते देखना बहुत ही उत्साहजनक है। यह एक ऐसी जगह बन गई है, जहां एक कलाकार के दिल और आत्मा से निकलने वाली कहानी को एक अनोखे तरीके से व्यक्त किया जाता है।"

उन्होंने कहा कि इस साल इस आयोजन में एक विजुअल इंस्टालेशन में प्रौद्योगिकी और कला का संगम भी देखने को मिलेगा, जहां संवर्धित वास्तविकता दर्शकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेगी।

2018 में शुरू हुआ अभिव्यक्ति कला महोत्सव अपनी तरह की एक अनूठी कला परियोजना है जिसमें अभी तक 275 कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल चुका है तथा अभी तक इस महोत्सव में तीन लाख से अधिक दर्शकों की भागीदारी रही है।

बयान में कहा गया है कि इस कला परियोजना का मकसद सभी श्रेणियों के उभरते कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)