देश की खबरें | भूतपूर्व सैनिक दिवस: भोपाल में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

भोपाल, 14 जनवरी सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के मौके पर मंगलवार को भूतपूर्व सैनिकों के बलिदान और सेवा के सम्मान में मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों और समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा यह कार्यक्रम सशस्त्र बलों में सेवा करने वाले सैनिकों की बहादुरी और समर्पण की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक दिवस उन अनगिनत व्यक्तियों के बलिदानों को याद करने का समय है, जिन्होंने सेवा को स्वयं से पहले रखा है। उन्होंने कहा कि यह समारोह राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए आभार प्रकट करने का एक मौका है।

समारोह की शुरुआत मेजर जनरल शरद कुमार श्रीवास्तव, चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस), सुदर्शन चक्र कोर और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों द्वारा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।

जनरल श्रीवास्तव ने देश की रक्षा और सुरक्षा करने वाले निस्वार्थ पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का समापन एक संवाद सत्र के साथ हुआ, जिसमें भोपाल में भूतपूर्व सैनिकों को देश के लिए उनके अटूट समर्पण और बलिदान के लिए हृदय से धन्यवाद दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)