नई दिल्ली: क्रिस्टोफ बामगार्टनर (Christoph Baumgartne) 17वें मिनट में इलिया जबारनी (Ilya Jabarani) से टकरा गए थे और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. चार मिनट बाद उन्होंने कप्तान डेविड अलाबा (David Alaba) से मिले क्रॉस पर गोल कर दिया. उन्हें हालांकि 32वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा और वह सिर पकड़कर बाहर निकलते नजर आये. कोच ने बाद में बताया कि उनकी हालत ठीक है. क्रिस्टोफ बामगार्टनर के एकमात्र गोल की मदद से ऑस्ट्रिया (Austria) ने सोमवार को ग्रुप-सी में यूक्रेन (Ukraine) को 1-0 से हराकर पहली बार यूरो कप (Euro Cup) के नॉकआउट (Knockouts) में जगह बनाई. Euro Cup 2020: इटली ने वेल्स को 1-0 से हराया, हार के बावजूद Wales ने अंतिम-16 में बनाई जगह
आस्ट्रिया ने 2008 और 2016 यूरो चैम्पियनशिप में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी और छह मैचों में दो ड्रॉ खेलकर एक ही गोल किया था. पहले मैच में उत्तरी मेसाडोनिया पर मिली जीत 31 साल में किसी बड़े टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी. नीदरलैंड से हारने के बावजूद वह ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा. अब उसका सामना शनिवार को लंदन में इटली से होगा.
यूक्रेन ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए. आस्टि्रया की टीम मैच की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेली. टीम के खिलाड़ी ज्यादातर समय पहले हाफ में यूक्रेन के गोल पोस्ट पर डेरा जमाए हुए थे. इसका फायदा टीम को 21वें मिनट में गोल के रूप में मिला.
दूसरे हाफ में यूक्रेन की टीम मैच में वापसी करने के मौके बनाती रही, लेकिन वे इनका फायदा नहीं उठा पाई. यूक्रेन दूसरे हाफ में आस्टि्रया के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाया और इसका खामियाजा टीम को हार के रूप में चुकाना पड़ा.