
नई दिल्ली: पिछले साल महामारी (Pandemic) की शुरुआत के बाद से पहली बार स्टेडियम (Stadium) में दर्शकों के प्रवेश पर कोई सीमा तय नहीं थी और इस मुकाबले को देखने के लिए लार्ड्स (Lords) पर लगभग 23000 दर्शक पहुंचे. मुख्य टीम में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले आने के बाद खिलाड़ियों के पृथकवास पर जाने के कारण इंग्लैंड (England) को एक दिवसीय श्रृंखला (ODI Series) के लिए दूसरे दर्जे की टीम चुनने को बाध्य होना पड़ा. Eng vs Pak 1st ODI: पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहीं ये बातें
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम सॉल्ट (60), विंस (56) और ग्रेगरी (40) की पारियों के बावजूद 45.2 ओवर में 247 रन पर सिमट गई. सॉल्ट और विंस ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी भी की.
ग्रेगरी ने निचले क्रम में ब्राइडन कार्स (31) के साथ आठवें विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपू�https://hindi.latestly.com/agency-news/" title="एजेंसी न्यूज">एजेंसी न्यूज