देश की खबरें | चुनाव आयोग आज करेगा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 25 सितम्बर चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है।

चुनाव आयोग ने इस संबंध में शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है।

यह भी पढ़े | UP-MP Bypolls 2020: आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए बड़ा दिन, तय होगी भविष्य की सियासत.

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा।

आयोग 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा भी कर सकता है।

यह भी पढ़े | Aadhaar-PAN Details Mismatch: क्या आपके आधार और पैन में नाम और जन्म तारीख अलग-अलग है? ऐसे करवाएं सही.

बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है।

वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उप चुनाव होना है। इन 27 सीटों में से अधिकतर कांग्रेस के बागी सदस्यों के पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुईं थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)