UP-MP Bypolls 2020: आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए बड़ा दिन, तय होगी भविष्य की सियासत
सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम कमलनाथ (Photo Credits- IANS)

बिहार में होने वाले आगामी चुनावों (Bihar Assembly Election 2020) और लोकसभा की एक सीट और 15 राज्यों में विधानसभाओं की 64 सीटों पर लंबित उपचुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ऐलान कर सकता है. दरअसल चुनाव आयोग आज (शुक्रवार) बिहार में प्रेस कांफ्रेस करने जा रही है. जिसमें उपचुनाव को लेकर भी ऐलान किया जा सकता है. उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पर सभी की नजरें टिकी हैं. एक तरफ जहां पर कमलनाथ (Kamal Nath) कांग्रेस (Congress) का खेमा लेकर मैदान फतेह करने उतरे हैं. तो दूजी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मोदी के नाम और काम को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसके साथ मध्य प्रदेश की सरकार की तरफ से सौगातों की बारिश कर रहे हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस इन उप-चुनाव के जरिए सत्ता में वापसी का सपना संजोए हुए है. यही कारण है कि कग्रेस कई रणनीतियों पर एक साथ काम कर रही है. वहीं बीजेपी चेक मेट का गेम खेल जीत अपने पाले में डालना चाहती है. इसलिए एमपी का सियासत की लड़ाई अपने चरम पर है. वहीं, बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटी हैं. लेकिन इन आठ सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच वर्चस्व की लड़ाई है. दोनों दल इसपर कब्जा करना चाहती है. यह भी पढ़ें:- Congress Attacks Modi Govt: कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज, कहा-देश चलाने में 'अनफिट' लोग 'फिट इंडिया' का ज्ञान बांट रहे है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ओर से अपनी 6 सीटों के अलावा सपा की स्वार और मल्हनी सीट को अपने पाले में लाने को कहा गया है. जबकि सपा( SP) इन सीटों पर अपनी जीत का परचम लहरना चाहती है. ऐसे में सियासी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है. गौरतलब हो कि भारी बारिश और कोविड-19 महामारी के चलते हाल ही में कई उपचुनाव टालने पड़ गए थे.