नई दिल्ली, 24 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलवार है. वैसे फिलहाल घमासान कृषि बिल (Farm Bills) को लेकत जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने फिट इंडिया (Fit India Movement) मूवमेंट की तर्ज पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि देश चलाने में अनफिट (Unfit) लोग अब फिट इंडिया की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि देश चलाने में 'अनफिट' लोग 'फिट इंडिया' का ज्ञान बांट रहे है. दरअसल आज दोपहर फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से पूछा कि उनकी फिटनेस का राज क्या है और क्या वह भी अपना यो-यो टेस्ट कराते हैं. यह भी पढ़ें-Fit India Movement 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने कप्तान विराट कोहली से पूछा- क्या आप भी यो-यो टेस्ट कराते हैं?
कांग्रेस का ट्वीट-
देश चलाने में 'अनफिट' लोग 'फिट इंडिया' का ज्ञान बांट रहे है।
— Congress (@INCIndia) September 24, 2020
कांग्रेस की तरफ से यह बयान मोदी द्वारा कोहली से फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आया है. पीएम मोदी आज केंद्र की तरफ से शुरू किये गए फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह के मद्देनजर विराट कोहली से रूबरू हुए थे. आईपीएल के मद्देनजर कोहली यूएई में हैं लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की.