Mumbai Lift Accident Video: मुंबई में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत
Mumbai Lift Accident Video

मुंबई, 2 नवंबर : मुंबई में एक रिहायशी इमारत में लिफ्ट गिरने के कारण 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना 21 अक्टूबर को चारकोप इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में उस वक्त हुई जब महिला सुबह की सैर पर निकलने के लिए लिफ्ट के जरिए चौथी मंजिल से नीचे जा रहीं थीं.

चारकोप थाने के एक अधिकारी ने कहा, जैसे ही महिला लिफ्ट में चढ़ीं वह तीसरी और चौथी मंजिल के बीच में फंस गईं. महिला ने मदद के लिए शोर मचाया और जब उनके बेटे ने लिफ्ट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो उसे बिजली का झटका लगा इसलिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद इमारत के एक सुरक्षा गार्ड ने लिफ्ट के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया, तो वह झटके से नीचे की ओर गिर गई. यह भी पढ़ें : Morbi Bridge Accident: ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ ने भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा कि चारकोप पुलिस ने बाद में उक्त घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया