गोंदिया (महाराष्ट्र), 22 मई : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे हुई. उसने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत्त होकर वाहन चला रहा था, हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला आमगांव तहसील के किदंगीपार गांव में की रहने वाली है. घटना के समय वह अपने घर के सामने कपड़े धो रही थी. उन्होंने बताया कि धान से लदे ट्रैक्टर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन ने महिला को कुचल दिया. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को गंभीर चोट आयी और उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : राहुल-अखिलेश की रैली में अराजकता पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- जनता इन्हें मौका नहीं देगी
उन्होंने बताया कि हादसे के समय पास में ही उसकी दो पोतियां खेल रही थीं, हालांकि वे बाल-बाल बच गईं. अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.











QuickLY