देश की खबरें | पश्चिमी दिल्ली में बुजुर्ग चिकित्सक घर में मृत पाए गए, पुलिस को आत्महत्या का संदेह
जियो

नयी दिल्ली, 31मई पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में एक बुजुर्ग चिकित्सक का शव उनके घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने इसके आत्महत्या का मामला होने का संदेह व्यक्त किया है।

हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | India-China Border Row: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीनी आर्मी के साथ टकराव के कथित वीडियो को किया खारिज, राजनाथ सिंह बोले- PLA ने हमारे क्षेत्र में अधिक घुसने की कोशिश की.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि डॉ जतिंदर अहलूवालिया (74) का शव शयनकक्ष में पाया गया और उनके दोनों हाथों की तर्जनी अंगुलियां तार से इलेक्ट्रिक सॉकेट से जुड़ी थीं। वह नाक,कान,गले से संबंधित बीमारियों के चिकित्सक थे।

पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को सूचना मिली की डॉ अहलूवालिया दरवाजे की घंटी बजाने पर दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर जारी: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 51 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या 498 पहुंची : 31 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए उन्हें उसे काटना पड़ा।

उन्होंने बताया कि चिकित्सक के परिवार के सदस्य ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और वह यहां अकेले रहते थे।

उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य को सूचना दे दी गई है। अपराध और फोरेंसिक दस्ते ने घटनास्थल का मुआयना किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)