अहमदाबाद: शहर में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर गुजरात (Gujarat) में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह गुजरात भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस प्रदेश में भी पिछले दो हफ्ते से एक के बाद के कोविड- 19 के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि भारत सरकार के साथ ही गुजरात सरकार इस महामारी को लेकर हर संभव लोगों को संयम बरतने की बात कह रही है.
राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि (Jayanti Ravi) ने कहा कि व्यक्ति की मौत शनिवार देर रात यहां एलजी अस्पताल में हुई.उन्होंने कहा कि वह हाइपरटेंशन से पीड़ित था. इसके साथ ही अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. रवि ने बताया कि राज्य में सामने आए 25 नए मामलों में से 23 अहमदाबाद से मिले हैं जबकि दो आणंद जिले से हैं. यह भी पढ़े: कोरोना का प्रकोप: गुजरात में COVID-19 के 55 नये मामलों की पुष्टि, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 241
उन्होंने बताया कि 426 मरीजों में से 422 की हालत स्थिर है जबकि चार की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि अब तक 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)