देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 अभियान के तहत आठ करोड़ लोगों का सर्वेक्षण हुआ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 29 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ कोविड-19 अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने का मंगलवार को निर्देश दिया। इस अभियान के तहत अब तक राज्य के आठ करोड़ से ज्यादा ग्रामीण लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

ठाकरे दो सप्ताह पहले शुरू हुए इस अभियान की समीक्षा कर रहे थे। इसका लक्ष्य राज्य के लोगों का सर्वेक्षण कर उनमें कोरोना वायरस संक्रमण, श्वसन संबंधी गंभीर रोग (एसएआरआई) और फ्लू जैसी बीमारियों और उनके लक्षणों का पता लगाना है।

यह भी पढ़े | Spialia Zebra: राजस्थान के मुकेश पंवार ने खोजी देश की 1328वीं तितली, अब तक 111 प्रजातियों की तितलियों की कर चुके हैं खोज.

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्राम विकास) अरविंद कुमार ने बताया कि सरकारी टीमों ने महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आठ करोड़ से ज्यादा लोगों का सर्वेक्षण किया है और वे 24 लाख घरों में गए हैं।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिला परिषदों को 1.84 करोड़ घरों का सर्वेक्षण करना है, जिनमें से 24 लाख (13 प्रतिशत) का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में 138 नए केस, अब तक 158 की मौत: 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उसमें कहा गया है कि इस दौरान कोविड-19 के 6,938 मरीज मिले हैं, जबकि 15,392 लोग सांस संबंधी बीमारी और फ्लू से ग्रस्त मिले।

विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 2,06,211 लोग ऐसे हैं, जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)