मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी की पिटाई करने के आरोपों में घिरे पुलिस महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग को संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर निलंबित कर दिया गया है.
आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से शिकस्त दी है.
#IPL2020 match 11: Sunrisers Hyderabad beat Delhi Capitals by 15 runs. pic.twitter.com/poDGKXBew6— ANI (@ANI) September 29, 2020
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लता मंगेशकर ट्वीट कर जल्द ठीक होने की प्रार्थना की हैं.
Just heard about our Honourable Vice President M Venkaiah Naidu ji testing positive for coronavirus. My prayers and good wishes for a speedy and complete recovery.— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 29, 2020
कुवैत के अमीर शेख सबाह के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया हैं.
Prime Minister Narendra Modi expresses grief over the demise of Sheikh Sabah Al-Ahmed Al-Jaber Al-Sabah, Amir of the State of Kuwait.
"Today, the State of Kuwait and the Arab world has lost a beloved leader, India a close friend, and the world a great statesman", says PM Modi. pic.twitter.com/qdhUMXE81i— ANI (@ANI) September 29, 2020
कोरोना के अरुणाचल प्रदेश में आज 221 नए मरीज पाए पाए. वहीं एक मरीज की मौत हुई हैं.
Arunachal Pradesh today reported 221 new COVID-19 cases, 151 discharges and one death, taking total cases to 9,953 including 6,743 recoveries and 16 deaths: State Health Department pic.twitter.com/orTNzFCT00— ANI (@ANI) September 29, 2020
कोरोना वायरस के हिमाचल प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 14747 पहुंची. वहीं इस महामारी से राज्य में अब तक 178 लोगों की जान का चुकी हैं.
Total number of #COVID19 cases in the state now stands at 14,747 including 3,573 active cases, 10,971 recovered and 178 deaths: Himachal Pradesh Health Department pic.twitter.com/bYKnYG4Enk— ANI (@ANI) September 29, 2020
भारत में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच खबर है कि देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
Vice President Venkaiah Naidu has tested positive for COVID-19. pic.twitter.com/NntGElGwZf— ANI (@ANI) September 29, 2020
कोरोना के मुंबई में आज 1731 नए केस पाए गए. वहीं 49 लोगों की मौत हुई हैं.
Mumbai recorded 1,713 new COVID-19 cases and 49 deaths today, taking active cases to 26,001 and death toll to 8,880: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/28S5FpJ5K4— ANI (@ANI) September 29, 2020
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अधिकारियों के साथ बिहार विधानसभा चुनाव का जायजा लेने पटना एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं. जहां से वे राज्य में चुनाव का जायजा लेने जाएंगे.
Bihar: Chief Election Commissioner Sunil Arora along with a team of officials arrived at Patna Airport. He is on a visit to the state to overview preparation of the upcoming Bihar Assembly elections.#BiharPolls will be conducted in 3 phases on 28th October, 3rd and 7th November pic.twitter.com/ttiRq026x6— ANI (@ANI) September 29, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में आज 14976 नए केस पाए गए. 430 लोगों की मौत हुई है.
Maharashtra reports 14,976 new #COVID19 cases, 430 deaths and 19,212 discharges today. Total cases in the state rise to 13,66,129, including 36,181 deaths and 10,69,159 discharges. Active cases stand at 2,60,363: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/ZxMhevA6iI— ANI (@ANI) September 29, 2020
देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 60 लाख के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 82,170 नए मामले सामने आए थे, जबकि 1,039 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60,74,702 हो गई. अब तक कुल 95542 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. दुनियाभर में वायरस से मरने वालों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 28 हजार नए मामले सामने आए हैं और 2 लाख 36 हजार मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि 3 हजार 780 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं पूरी दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 35 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 76 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग के अनुसार दो - तीन दिन में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज बूंदाबादी के आसार हैं.
बता दें कि असम में बाढ़ से अब तक 13 जिलों में 3.18 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढती ही जा रही है. राज्य में 13 जिलों के 390 गांवों में में बाढ़ की पानी घुस गया है. जिस वजह से राज्य में इस साल बाढ़ से अब तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस जैसी महामारी ने दुनियाभर में थैमान मचाया हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है.तो अमेरिका पहले पायदान पर है. दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 35 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में सभी देशों की गवर्नर वैक्सीन बनाने के लिए जी जान कोशिश कर रहीं हैं. ऐसे में वैक्सीन को लेकर खबर आ रहीं हैं की 2021 तक कोरोना की वैक्सीन आ सकती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैक्सीन के बारे में बात करते हुए जनता को आश्वासन दिया था कि वैक्सीन डेवलपमेंट जोरों से चल रहा है. वहीं भारत के अलावा, चीन, रशिया और रूस जैसे देशों ने भी वैक्सीन बनाने में कोशिश कर रहे हैं.