Spialia Zebra: राजस्थान के मुकेश पंवार ने खोजी देश की 1328वीं तितली, अब तक 111 प्रजातियों की तितलियों की कर चुके हैं खोज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Spialia Zebra: राजस्थान (Rajasthan) में तितली माह यानी बिग बटरफ्लाई मंथ (Big Butterfly Month) के तहत देश की 1328वीं तितली (Countries 1328th Butterfly) की खोज हुई है, जिसका श्रेय उदयपुर संभाग में डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे के निवासी व तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार (Mukesh Panwar) को जाता है. मुकेश पंवार ने जिस तितली की खोज की है उसे स्पीलिया जेब्रा (Spialia Zebra) कहा जाता है. मुकेश पंवार पिछले 15 साल से तितलियों पर शोध कर रहे हैं. वागड़ नेचर क्लब के सदस्य और सरकारी स्कूल के शिक्षक मुकेश पंवार ने 8 नवंबर 2014 को स्पीलिया जेब्रा की खोज की थी और उसकी फोटो खींचकर उसकी पहचान के लिए उसे उत्तराखंड (Uttarakhand) के भीमताल स्थित बटरफ्लाई शोध संस्थान भेजा था. इस तितली पर करीब 6 साल की लंबी शोध चली,जिसके बाद मंगलवार को इस संस्थान के निदेशक पीटर स्मेटाचौक ने जानकारी दी कि यह भारत की 1328वीं तितली है.

पीटर स्मेटाचौक की मानें तो तितली की इस प्रजाति को साल 1888 में पाकिस्तान के अटौक शहर में देखा गया था, साल 2016 में आई पाकिस्तानी पुस्तक बटरफ्लाई ऑफ पाकिस्तान में भी तितली की इस प्रजाति का जिक्र किया गया है. करीब 2.5 सेमी चौड़ी यह तितली तेज उड़ान भरने में सक्षम है यानी यह तेजी से उड़ सकती है. बताया जाता है कि देश की 1328वीं तितली की खोज करने वाले मुकेश पंवार राजस्थान में अब तक 111 प्रजातियों की तितलियों की पहचान कर चुके हैं, जिनमें से 82 प्रताजियों की तितलियों का जीवनचक्र भी क्लिक कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: Big Butterfly Month 2020: तितलियों पर ऑनलाइन माध्यम से सितंबर में आयोजित होगा अखिल भारतीय कार्यक्रम

गौरतलब है कि राजस्थान के मुकेश पंवार की इस उपलब्धि पर पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही टाइगर वॉच के फील्ड बॉयोलोजिस्ट डॉक्टर धर्मेंद्र खंडाल और उदयपुर के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉक्टर सतीश शर्मा द्वारा दक्खन ट्राई कलर पाइट फ्लेट और स्पॉटेड स्माल फ्लेट नाम की दो नई तितलियों की खोज पर भी पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जताई है.