SSC Scam: शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, हिरासत में ली गई अर्पिता मुखर्जी
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी (फाइल फोटो)

SSC Recruitment Scam, कोलकाता, 23 जून : प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला (SSC Scam) मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार (Minister Partha Chatterjee Arrested) कर लिया है. मंत्री से लगातार 36 घंटे की पुछताछ हुई. ED के मुताबिक वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. ईडी को चटर्जी की निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की दक्षिण कोलकाता में स्थित एक संपत्ति से 20 करोड़ रुपये नकद राशि मिली है. उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है. यह भी पढ़ें : ED ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किए, West Bengal SSC Scam Case में हुई छापेमारी

जब यह कथित घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है.

आपको बता दें कि ED पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है. ईडी ने तलाशी के दौरान पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) (पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री) की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के आवासीय परिसर से करीब 20 करोड़ रुपये की भारी नकदी बरामद किया.

ED को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे, जिसके बाद उनके घर पर रेड मारी गई. ईडी ने छापेमारी के दौरान उनके घर से 20 फोन भी जब्त किए हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अर्पिता उन फोन के जरिए क्या करती थीं?