पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया
भूकंप

गुवाहाटी/कोलकाता, 26 नवंबर : राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान विभाग ने कहा कि शुक्रवार तड़के असम और मिजोरम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार भूकंप का केंद्र मिजोरम से लगी म्यांमा की सीमा के पास था.

भूकंप सवा पांच बजे आया और इसकी गहराई जमीन से 35 किलोमीटर नीचे थी. असम, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में कई जगहों पर झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता, अलीपुरद्वार, दार्जीलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भी पढ़ें : बिहार में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पश्चिम बंगाल के लगभग सभी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.’’ पूर्वोत्तर का इलाका उच्च भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जिससे इस इलाके में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. असम और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.