Pakistan: पाकिस्तान के कराची में 3.2 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले

कराची, 25 अप्रैल : पाकिस्तान के सबसे बड़े महानगर कराची में बुधवार की रात रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आने से घबराए लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर एकत्र हो गए. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. भूकंप के झटके महानगर के बाहरी इलाकों में महसूस किये गये.

मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था लेकिन इसके झटके कायदाबाद, मालिर, गडप और सादी कस्बे समेत शहर के सभी बाहरी इलाकों में महसूस किये गये जहां लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. झटके कई सेकंड तक महसूस किये गये जिससे बड़ी आबादी वाले इलाकों में से एक बहरिया कस्बे के एक घर की दीवार में दरार आ गई. यह भी पढ़ें : नाइजीरिया में भारी बारिश से जेल की दीवार टूटी, 118 खूखांर कैदी फरार, तूफान के बीच मुश्किल में फंसी पुलिस

कहीं से भी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. कराची में लंबे समय बाद भूकंप का कोई झटका महसूस किया गया. पिछले साल 16 अक्टूबर को कराची के विभिन्न हिस्सों में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.