Delhi Weather: दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार
प्रतिकम्तक तस्वीर (Photo credits: Twitter/ANI)

नयी दिल्ली, 18 मई: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. यह भी पढ़ें: Mumbai Monsoon 2023: मुंबई के लोगों को SMS से मिलेगा मौसम का अलर्ट, मॉनसून से पहले तैयारी में जुटी BMC

विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, शहर में दिन में धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 180 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 फीसदी दर्ज की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)