देश की खबरें | जैसलमेर में ट्यूवेल के लिए खुदाई के दौरान जमीन धंसी, आसपास के इलाके को खाली कराया गया

जैसलमेर, 29 दिसंबर जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को एक ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से बोरवेल मशीन गड्ढे में धंस गई और जमीन से पानी निकलने लगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा। उन्होंने बताया कि यह देखकर ट्यूबवेल की खुदाई कर रहे कर्मी और ग्रामीण दहशत में आ गये।

अधिकारी ने बताया कि पानी के दबाव के कारण मौके पर एक बड़ा गड्ढा बन गया जिसमें बोरवेल मशीन गिर गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और भूजल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास विक्रम सिंह के खेत में एक ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि करीब 850 फुट खुदाई के बाद अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा और पानी की धारा जमीन से 4 फुट ऊपर तक उठने लगी। उन्होंने बताया कि पानी के प्रेशर के कारण मौके पर एक बड़ा गड्ढा बन गया।

मोहनगढ़ के उप तहसीलदार ललित चारण ने बताया कि ओएनजीसी के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और बोरवेल से निकलने वाली गैस को सामान्य बताया। उन्होंने बताया कि ये गैस न तो जहरीली है और न ही ज्वलनशील है, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब प्रशासन ने बाड़मेर स्थित केयर्न एनर्जी (वेदांता) की टीम से संपर्क किया है और टीम के दो सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि पानी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)