हरियाणा में डबल इंजन सरकार की योजनाओं की वजह से गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर भी मुस्कान है: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
Nayab Singh Saini | Photo- ANI

सोनीपत, 14 जुलाई हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि पिछले 10 वर्ष केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने की पहल की है, जिससे काफी हद तक समाज गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का ही असर है कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कराहट देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने सोनीपत जिले के राई हलके के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

इस अवसर पर उन्होंने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्ष 2014 से पहले सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थी, लेकिन उन पर अमल नहीं होता था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश संविधान का अनुसरण कर रहा है। देश व प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। हर जरूरमंद व्यक्ति को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।”

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “ये बातें विपक्ष को हजम नहीं हो रही है और आए दिन लोगों को झूठ बोल कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं, परतुं विपक्ष को सोचना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)