![Yamuna Row: इससे स्वास्थ्य को खतरा... यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर केजरीवाल ने EC को दिया जवाब Yamuna Row: इससे स्वास्थ्य को खतरा... यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर केजरीवाल ने EC को दिया जवाब](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/11/ex-cm-delhi-380x214.jpg)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यमुना में जहर वाले अपने बयान के संबंध में चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग को 14 पेज में अपना जवाब लिखित में दिया है. केजरीवाल ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि यमुना के पानी पर दी गई मेरी टिप्पणी दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के संदर्भ में थी. उन्होंने जवाब में कहा कि हरियाणा से आ रहे पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत ज्यादा है. ये पानी बेहद जहरीला है. इसी वजह से दिल्ली में पानी की समस्या पैदा हो रही है.
चुनाव आयोग को दिए अपने जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "मैंने यमुना जल पर जो बयान दिया, वह दिल्ली को मिलने वाले गंदे और जहरीले पानी की वास्तविक समस्या को उजागर करने के लिए था. हरियाणा से जो पानी दिल्ली को मिल रहा है, वह अत्यधिक दूषित है."
केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि "मेरा उद्देश्य केवल यह बताना था कि दिल्ली में दूषित पानी की समस्या कितनी गंभीर हो गई है, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य को खतरा है." अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि तथ्य साबित करते हैं कि किसी भी कानून या किसी संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है.
हरियाणा सरकार को निर्देश दे EC
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से विनम्र निवेदन करता हूं कि वह सुरक्षित जल की उपलब्धता के प्रमुख मुद्दे पर हस्तक्षेप करे और हरियाणा सरकार को उचित निर्देश दे ताकि दिल्ली के नागरिकों को सुरक्षित मात्रा में जल उपलब्ध कराया जा सके.
क्या है पूरा मामला?
अरविंद केजरीवाल ने यमुना के जल को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने बयान दिया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना नदी में जहर मिला रही है, जिससे दिल्ली को मिलने वाला पानी जहरीला हो गया है. इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे झूठा आरोप बताया.
इसके बाद, 28 जनवरी को चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने केजरीवाल से इस बयान के समर्थन में सबूत देने को कहा. वहीं, हरियाणा की एक अदालत ने भी इस मामले में केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है.