कर्नाटक में पैदा हुए हिजाब विवाद के केंद्र उडुपी में महिलाओं के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की विकास समिति के अध्यक्ष भट ने संवाददाताओं से शुक्रवार को यहां कहा कि उन्हें धमकी देने के लिए आ रहे अधिकतर फोन विदेशों से इंटरनेट कॉल के जरिए किए गए हैं.
भाजपा विधायक ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जो उनके लिए नई बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय नंबर से भी कई फोन आ आए हैं और उन्होंने राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र को इसकी जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत में भी इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं और वह इनसे डरते नहीं हैं. यह भी पढ़ें : Maharashtra: ससुर ने किडनी डोनेट कर गंभीर रूप से बीमार बहू की जान बचाई
विधायक ने दावा किया कि उडुपी के मुसलमान उनके साथ हैं और जिले के काजियों ने इस मामले पर उन्हें समर्थन दिया है. भट ने दोहराया कि उडुपी पीयू कॉलेज में जिन छह छात्राओं ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की जिद की थी, उन्हें कुछ तत्वों ने गुमराह किया था.