ताजा खबरें | हार के डर से पार्टियां अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव टालना चाहती हैं : फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर, 29 अप्रैल नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को दावा किया कि हार के डर से पार्टियां अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव टालना चाहती हैं।

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘2014 में कश्मीर में भीषण बाढ़ आई थी, बड़े पैमाने पर तबाही हुई थी। उस वक्त हमने चुनाव टालने को कहा था, क्या इसे टाला गया? अब क्या मजबूरी है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपनी हार नजर आ रही है और इसी डर से वे चुनाव टालना चाहते हैं। चुनाव टालने दीजिए, हम फिर भी उन्हें हरा देंगे।’’

कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर खराब मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग की है।

आयोग को अपना अभ्यावेदन सौंपने वालों में भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना, ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता इमरान रजा अंसारी और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘वे सभी 543 सीटें जीत सकते हैं, आप अपनी हत्या किए जाने के लिए तैयार हैं। जब आपको छुरा घोंप दिया जाएगा, तब आपको याद आएगा कि फारूक अब्दुल्ला क्या कह रहे थे। यदि आप संविधान को बचाने के लिए नहीं उठे, तो भारत नहीं बचेगा। भारत में हर जगह संघर्ष और अशांति होगी।’’

उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का श्रेय लेने के लिए भी भाजपा पर निशाना साधा। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आप राम मंदिर निर्माण के बारे में बात करते हैं। क्या उन्होंने राम मंदिर का निर्माण किया? मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी ने राम मंदिर के निर्माण में योगदान दिया है।’’

शफीक रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)