कोरोना वायरस के चलते बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि 15 दिन आगे खिसकी
जमात

देहरादून, 20 अप्रैल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उत्पन्न अभूतपूर्व परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट अब 30 अप्रैल की बजाय 15 मई को खुलेंगे।

सोमवार को टिहरी के महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बदरीनाथ मंदिर खोले जाने के नये मुहूर्त की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को प्रातः 4:30 बजे खुलेंगे।

कोविड-19 के चलते उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का नया मुहूर्त निकाला गया है।

बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि प्रदेश सरकार और चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने कुछ दिनों पहले ही राज दरबार टिहरी से उनकी राय मांगी थी।

इसी क्रम में, यहां मुख्यमंत्री आवास में बदरीनाथ और केदारनाथ के संबंध में एक बैठक की गई जिसमें टिहरी की महारानी एवं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी एवं सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर उपस्थित थे।

कोविड-19 को देखते हुए भारत सरकार के दिशानिर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपरानुसार संबंधित धर्माचार्यों द्वारा भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन एवं समय भी जल्द निर्धारित किया जाएगा। केदारनाथ के कपाट खोलने के लिये पहले 29 अप्रैल का मुहूर्त निकाला गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)