कोच्चि (केरल), नौ अक्टूबर केरल पुलिस ने बुधवार को कहा कि कथित मादक पदार्थ दुरुपयोग मामले में जांच का दायरा बढ़ाकर इसमें मलयालम फिल्म अभिनेताओं को भी शामिल किया जाएगा, जिनके नाम हाल में यहां एक आलीशान होटल में एक कुख्यात गैंगस्टर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आए थे।
मरदु पुलिस ने ‘पुलिस हिरासत आवेदन रिपोर्ट’ में कई हिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता श्रीनाथ भासी और अभिनेत्री प्रयागा मार्टिन का उल्लेख किया है।
यह गैंगस्टर ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।
मार्टिन के परिवार ने मामले में उनकी संलिप्तता से इनकार किया है, लेकिन भासी ने इस पूरे प्रकरण में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
पुलिस को होटल के कक्ष में कुछ संदिग्ध नशीले पदार्थ होने की सूचना मिली थी, जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिया गया है।
जांच के नतीजे सामने आने के बाद स्थिति की स्पष्ट जानकारी मिलने की संभावना है।
कोच्चि के नगर पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने कहा कि जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि टीम जानकारी जुटा रही है और यह भी पता लगा रही है कि कौन कौन होटल गया था, उनके वहां जाने का क्या उद्देश्य था और वहां क्या कुछ हुआ था।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रक्रिया के तहत कई लोगों को समन किया गया है और उनके बयान भी दर्ज किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक फिल्म अभिनेताओं को औपचारिक रूप से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।’’
हालांकि पुलिस आयुक्त ने कहा कि जारी जांच के तहत अभिनेताओं को समन किया जाएगा।
नशीला पदार्थ निषेध से संबंधी एनडीपीएस अधिनियम सहित कई कानूनों के तहत मामले दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू की गई है।
अवैध नशीला पदार्थ रखने के आरोप में अपने साथियों के साथ मरदु होटल से गिरफ्तार गैंगस्टर प्रकाश कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था।
मरदु पुलिस के अनुसार, उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी विदेश से कोकीन जैसे पदार्थ खरीदकर शहर में आयोजित डीजे पार्टी में वितरित कर रहे थे।
पुलिस की खुफिया शाखा आरोपियों पर नजर रखे हुई थी।
पुलिस के अनुसार, पहचान छिपाने के मकसद से प्रकाश ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर होटल में कमरा बुक किया था।
विस्तृत जांच से पता चला कि अभिनेता भासी और अभिनेत्री मार्टिन सहित 20 से अधिक लोग होटल में प्रकाश से मिलने आए थे।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश 30 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त था।
पुलिस रिपोर्ट में भासी और मार्टिन के नाम ऐसे समय में शामिल किए गए हैं जब मलयालम फिल्म उद्योग में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न सहित दुर्व्यवहार के आरोप फिर से सामने आए हैं। न्यायमूर्ति के. हेमा समिति की रिपोर्ट का हिस्सा रहे इन खुलासों से हाल में राज्य में काफी हंगामा मचा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)