देश की खबरें | डोंबिवली विस्फोट : लापता व्यक्ति की पत्नी ने कहा, 'मेरे पति ने पूछा था कि क्या बच्चों ने खाना खाया'

ठाणे, तीन जून महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली में एक रसायन फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट के बाद से 'लापता' भरत जायसवाल के अंतिम शब्द आज भी उनकी पत्नी के कानों में गूंज रहे हैं। 23 मई को हादसे वाले दिन भरत ने अपनी पत्नी से आखिरी बार बात की थी और पूछा था कि क्या बच्चों ने दोपहर का भोजन कर लिया है।

जायसवाल की पत्नी हेमा ने शनिवार को घटनास्थल पर पड़े मलबे से उनका पैन कार्ड बरामद किया, जो उन्हें बिल्कुल सही हालत में मिला।

भरत की पत्नी की तरह हादसे वाले दिन 'अमुदन केमिकल्स' में काम करने वाले कुछ अन्य लोगों के रिश्तेदारों का भी यही मानना ​​है कि उनके प्रियजन लापता हैं।

एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी के रिएक्टर में हुए विस्फोट में आधिकारिक तौर पर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी थी और 60 से अधिक अन्य लोग घायल हुए थे। विस्फोट के कारण आस-पास की फैक्ट्रियों और कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा था।

अभी तक केवल तीन शवों की पहचान की जा सकी है जबकि अन्य शवों की पहचान कर पाना बहुत मुश्किल है, जिस कारण अधिकारियों ने डीएनए प्रोफाइलिंग का फैसला किया है।

हेमा ने कहा कि वह अभी भी अपने पति की तलाश कर रही है। हेमा ने अपने पति को याद करते हुए कहा, ''मैंने आखिरी बार उनसे (भरत जायसवाल से) हादसे वाले दिन ही बात की थी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैंने और बच्चों ने दोपहर का खाना खाया। चूंकि उस दिन बृहस्पतिवार था तो उन्होंने मुझसे कहा कि उनका उपवास है।''

पास की ही एक फैक्टरी में काम करने वाली हेमा ने कहा कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना और उसके बाद अपने पति के मोबाइल फोन पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता था कि मेरे पति इस मनहूस कंपनी में काम कर रहे थे। उन्होंने इस साल अप्रैल में ही काम शुरू किया था। हम विस्फोट के बाद कंपनी की ओर भागे लेकिन पुलिस ने हमें घटनास्थल के पास जाने नहीं दिया और हमें भगा दिया। ''

हेमा ने कहा, ''बाद में मुझे अस्पतालों और अन्य जगहों पर जाकर देखने के लिए कहा गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।''

एक अन्य रिश्तेदार ने कहा, ''हम अधिकारियों और पुलिस से संपर्क कर रहे हैं लेकिन सिर्फ खोखले आश्वासन ही मिल रहे हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।''

बचाव दल को शवों के लगभग 25 अलग-अलग हिस्से मिले हैं, जिन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि मृतकों की सही संख्या का पता लगाया जा सके। पुलिस ने घटना के बाद अमुदन केमिकल्स के मालिक मलय मेहता (38) को गिरफ्तार कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)