कोलकाता, 15 अक्टूबर आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक विरोध मार्च निकाला।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में काला स्कार्फ पहने भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ‘कॉलेज स्क्वायर’ से एस्प्लानेड तक विरोध मार्च निकाला।
राज्य सरकार की आलोचना वाले संदेश लिखी तख्तियां थामे भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर नारे लगाए।
अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “यह रैली पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासन में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ हमारा विरोध है। राज्य सरकार महिलाओं की तकलीफों के प्रति उदासीन है और दुर्गा पूजा उत्सव मनाने में व्यस्त है।”
विरोध मार्च में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक हाथों में तिरंगा लिए नजर आए।
अधिकारी ने कहा, “यह रैली किसी पार्टी के झंडे के बिना आयोजित की जा रही है, क्योंकि हमने विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।”
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि उनकी पार्टी तब तक नहीं रुकेगी, जब तक मृतक चिकित्सक के परिजनों को इंसाफ नहीं मिल जाता।
पॉल ने कहा, “हम न्याय चाहते हैं और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तथा प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की मांगें नहीं मान ली जातीं, तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)