देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 21 दिसंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो इनामी माओवादियों समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलेदा गांव के जंगल के करीब सुरक्षाबलों ने मुचाकी हुंगा उर्फ ​​जट्टी, कवासी गंगी, माडवी हिंगा और दो अन्य को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शुरू किए गए अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दूसरी बटालियन, सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि जट्टी प्रतिबंधित माओवादी संगठन की पिडमेल रिवोल्यूशनरी पार्टी कमेटी (आरपीसी) के तहत जनताना सरकार स्कूल में शिक्षक था। कवासी गंगी क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की अध्यक्ष थी।

उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि माडवी मेटागुडा आरपीसी के तहत दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस) का अध्यक्ष था।

उन्होंने बताया कि दो अन्य नक्सली निचले स्तर के कैडर हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पांचों नक्सली इस साल जिले के चिंतागुफा इलाके में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि जट्टी जिले में माओवादी हिंसा के कई मामलों में भी शामिल था।

अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने नक्सलियों को जेल भेज दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)