नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर रियल्टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में जिस परियोजना को कुछ दिन पहले पेश किया था उसके सभी 292 महंगे आवास (लक्जरी) 1,800 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दिए हैं। यह आवास ऋण तथा संपत्ति के दामों में वृद्धि के बावजूद मांग में मजबूती को दर्शाता है।
डीएलएफ ने 26 सितंबर को हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 में ‘द ग्रोव’ नाम की परियोजना शुरू की थी। अब कंपनी ने विज्ञापन देकर बताया है कि इस परियोजना की सभी इकाइयां बिक चुकी हैं।
सूत्रों ने बताया कि परियोजना पेशकश के आठ दिन के भीतर ही पूरी तरह से बिक गई है और इसका कुल बिक्री राजस्व 1,800 करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
डीएलएफ समूह के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने 26 सितंबर को परियोजना की पेशकश करते हुए इससे 1,700 से 1,800 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व जुटाने की उम्मीद जताई थी।
चालू वित्त वर्ष के लिए कुल बिक्री बुकिंग के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।
इससे पहले, 2021-22 में डीएलएफ की बिक्री बुकिंग बढ़कर 7,273 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले वर्ष 3,084 करोड़ रुपये थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)