जयपुर, 5 जनवरी: राजस्थान में नवगठित मंत्रिपरिषद के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया गया जिसमें गृह एवं आयोजना जैसे प्रमुख विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखे हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभागों के कार्यभार सौंपने की सूची जारी की. इसके अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग तथा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को अपने पास रखा है.
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण तथा महिला व बाल विकास विभाग दिए गए हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग दिए गए हैं. इसी तरह कृषि व ग्रामीण विकास विभाग किरोड़ी लाल मीणा को, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गजेंद्र सिंह खींवसर को, उद्योग व वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा व खेल विभाग कर्नल राज्यवर्धन सिंह को, विद्यालयी शिक्षा, पंचायती राज विभाग मदन दिलावर को दिया गया है.
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार गत शनिवार को हुआ जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए. इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इससे पहले शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)