वाशिंगटन, 11 जून: डिज्नीलैंड (Disneyland) ने कैलिफोर्निया स्थित अपना थीम पार्क 17 जुलाई से खोलने की घोषणा की है. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इसे लगभग तीन महीने पहले बंद किया गया था. कंपनी ने कहा कि डाउनटाउन डिज्नी डिस्ट्रिक्ट (Disney District) नौ जुलाई से खुलेगा. उसने कहा कि देश में अपने सभी स्थलों को वह चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू करेगी.
उसने कहा कि सरकारी नियमों का पालन करने और सामाजिक दूरी कायम करने की खातिर थीम पार्क में कम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा और डिज्नीलैंड रिसॉर्ट में नई थीम पार्क आरक्षण प्रणाली के जरिए लोगों की उपस्थिति का खयाल रखा जाएगा. इसके लिए सभी आगंतुकों को पार्क में प्रवेश के लिए पहले से आरक्षण करवाना होगा.
कंपनी ने कहा, ‘‘एक बार मंजूरी मिलने के बाद डिज्नीलैंड रिसॉर्ट सेहत एवं सुरक्षा संबंधी और अधिक उपायों के साथ फिर से खुलेगा.’’ डिज्नीलैंड को फिर से खोलने के लिए इस तारीख का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि 65 वर्ष पहले 17 जुलाई, 1955 को ही डिज्नीलैंड खुला था.