नयी दिल्ली, 25 जून : राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने यह जानकारी दी.
दिल्ली की मंत्री आतिशी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि यह आतिशी के अनिश्चितकालीन उपवास का पांचवा दिन है. उन्हें आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है और फिलहाल वे आईसीयू में हैं. हम मोदी सरकार से दिल्ली को उसका हक का पानी देने का अनुरोध करते हैं.
अनशन पर बैठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत
VIDEO | Delhi Water Crisis: “It’s the fifth day of her (party leader Atishi) indefinite fast. She was admitted in emergency and is in the ICU currently. We request the Modi government to give the rightful water to Delhi,” says AAP spokesperson Reena Gupta while giving an update… pic.twitter.com/z8W8J0V49N
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
‘आप’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि मंत्री को लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया है. पार्टी ने कहा, ‘‘जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी. उनका शर्करा स्तर गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी.’’
यह भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा में दो समूहों के बीच झड़प के सिलसिले में छह लोग गिरफ्तार
उसने कहा, ‘‘पिछले पांच दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया है और वह दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.’’ आतिशी ने 21 जून ने अनशन शुरू किया गया था.