Delhi Water Crisis: आप विधायकों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का आग्रह किया
Aam Aadmi Party | FB

नयी दिल्ली, 15 जून : आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न जल संकट के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. दिल्ली विधानसभा में आप के मुख्य सचेतक दिलीप पाण्डेय ने स्थिति को बहुत गंभीर बताते हुए शनिवार को कहा कि यमुना के जल का मुद्दा एक अंतरराज्यीय मुद्दा है जिसके लिए जल शक्ति मंत्रालय के समन्वय की आवश्यकता है.

पाण्डेय ने कहा कि आप विधायकों की ओर से पत्र में इस मामले पर चर्चा के लिए मंत्री से मिलने का समय मांगा गया है. आप नेता ने यह भी कहा कि राजनीति करने के बजाय सभी दलों को जल संकट को दूर करने और दिल्ली के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए काम करना चाहिए. यह भी पढ़ें : माकपा की मुस्लिम विरोधी अभियान से भाजपा को केरल में लोस सीट जीतने में मदद मिली: आईयूएमएल

पाण्डेय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह पूरा मामला राज्य समन्वय से जुड़ा है और केंद्र के हस्तक्षेप के बिना कोई समाधान नहीं निकलेगा."

सत्तारूढ़ आप ने भाजपा शासित हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का यमुना का पानी रोकने का आरोप लगाया है. पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नदी में अवैध रेत खनन के कारण छोटे बांधों से पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है.