नयी दिल्ली, एक जनवरी दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर एक्सरे मशीन से जांच के दौरान 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) डॉ. जी राम गोपाल नायक ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी मन्नोनित डांग (30) और सालिक महली (29) के रूप में हुई है।
करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर शिकायतकर्ता का एक बैग चोरी हो जाने पर उसने 26 दिसंबर को ऑनलाइन मंच ‘(ई-एफआईआर)’ के माध्यम से इसकी सूचना दी। बैग में कीमती आभूषण थे।
यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर एक्सरे मशीन पर सुरक्षा जांच के दौरान चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया। राजा गार्डन मेट्रो पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया और निरीक्षक महेश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने विभिन्न मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के साथ व्यापक निगरानी भी की।
नायक ने बताया कि फुटेज में एक महिला यात्री अपने साथी के साथ ‘स्कैनिंग मशीन’ से उस बैग को उठाती हुई और उसके बाद कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलती हुई दिखाई दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी एवं खुफिया तंत्रों के माध्यम से संदिग्ध महिला को दिल्ली के राजेंद्र नगर में खोजा गया और इसके बाद 28 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
उन्होंने बताया कि आगे की जांच में ज्ञात हुआ कि चोरी के बाद उसका साथी सालिक महली अहमदाबाद भाग गया था और 30 दिसंबर को उसे पकड़कर वापस दिल्ली लाया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये के आभूषणों से भरा चोरी का बैग और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)