देश की खबरें | दिल्ली दंगे : पुलिस ने तीन मामलों में नौ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, 30 जून पुलिस ने इस साल फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान तीन लोगों की अलग-अलग घटनाओं में हुई मौत के सिलसिले में नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

पुलिस ने हमजा, अमीन और भूरे अली की हत्या के मामले में सोमवार को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विनोद कुमार गौतम की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार का फैसला, कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लागू रहेगा लॉकडाउन.

हालांकि, पुलिस ने कहा कि 25 और 26 फरवरी को गंगा विहार/भागीरथी विहार में नौ लोगों की मौत हुई थी, लेकिन जांच के आधार पर तीन मौतों के सिलसिले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

पुलिस ने तीनों आरोप पत्र में कहा, ‘‘ जांच के दौरान यह साबित हुआ कि हिंदुओं का समूह जिसमें आरोपी जतिन शर्मा, ऋषभ चौधरी, विवेक पंचाल, लोकेश सोलंकी, पंकज शर्मा, प्रिंस, सुमित चौधरी और हिमांशु ठाकुर के साथ अन्य ज्ञात और अज्ञात दंगाई थे , वे 25 फरवरी की सुबह से 26 फरवरी की आधी रात तक गंगा विहार/ भागीरथी विहार कॉलोनी में सक्रिय थे और भगीरथी विहार और अन्य इलाकों में उन्होंने नौ मुस्लिमों को मार डाला और अन्य को घायल किया।’’

यह भी पढ़े | बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अंतिम रिपोर्ट भारतीय दंड संहिता की धारा 147,148,149 (दंगों से संबंधित), 302 (हत्या), 201 (सबूतों को नष्ट करना), 120 बी (आपराधिक साजिश) सहित अन्य धाराओं के तहत दाखिल की गई है।

अदालत 13 जुलाई को इस आरोप पत्र पर विचार करेगी।

पुलिस ने कहा कि पहली घटना में 26 फरवरी को दंगाइयों ने हमजा की रात करीब सवा नौ बजे तब हत्या की जब वह मुस्तफाबाद से भगीरथी विहार आ रहा था।

उन्होंने बताया कि पीड़ित को भगीरथी विहार के ई-ब्लॉक स्थित सीवेज में फेंक दिया गया और इस संबंध में उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाने में तीन मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना 25 फरवरी की है जब दंगाइयों ने भगीरथी विहार के सी ब्लॉक में अमीन की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि तीसरा मामला 26 फरवरी को भगीरथी विहार कॉलोनी के सी ब्लॉक में भूरे अली की हत्या से जुड़ा हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)