कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार का फैसला, कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अनलॉक 2 की घोषणा की है. केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. नई गाइडलाइन के अनुसार 31 जुलाई तक देश के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. केंद्र सरकार के इस घोषणा से पहले जहां पिछले हफ्ते राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था. वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है.

ममता बनर्जी ने कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई घोषित किए गए लॉकडाउन में राज्य के सभी स्कूल. कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, राजनीतिक-धार्मिक जमावड़े आदि बंद रहेगें. सिर्फ मेडिकल के साथ अत्यावश्यक सेवाओं को लेकर ही छूट दी गई हैं. वहीं इसके पहले पिछले हफ्ते राज्य में कोरोना महामारी को रोकने को लेकर ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था. लेकिन इस लॉकडाउन में नॉन कंटेनमेंट जोन में लोगों को कुछ हद तक छूट दी गई है. हालांकि पिछले लॉकडाउन की तरह सभी शिक्षण संस्थान, मेट्रो, और लोकल ट्रेन सेवाएं बंद रखने का आदेश था. वहीं इस लॉकडाउन में सरकारी दफ्तर अलग-अलग पालियों और अन्य तरीकों सहित 70 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करने की इजाजत दी गई है. यह भी पढ़े: CM ममता बनर्जी का विरोधियों पर हमला, बोली- पश्चिम बंगाल कोरोना और साजिश दोनों से जीतेगी

वहीं पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 652 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 18,559 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है.  इस तरह संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 668 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में 7 लोग कोलकाता के,2-2  उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिले के थे. हुगली, बांकुड़ा, बीरभूम और दार्जिलिंग जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. स्वास्थ अधिकारियों ने बताया गया कि 15 जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से  14 लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. (इनपुट भाषा)