नई दिल्ली, 7 जनवरी: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल पर चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब तिलक नगर थाना में तैनात कांस्टेबल मुकेश और उनके सहकर्मी दीपक चौखंडी इलाके में जांच-पड़ताल की ड्यूटी पर जा रहे थे. अतिरिक्त प्रवक्ता (Delhi Police) अनिल मित्तल ने बताया कि यह घटना शाम करीब 7.30 बजे हुई.
हमलावर ने मुकेश नाम के कांस्टेबल की सरकारी पिस्तौल छीनने की भी कोशिश की. हालांकि, आत्मरक्षा में मुकेश ने हवा में गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली 'गलती से' हमलावर को लग गई. मित्तल ने कहा कि सागर नाम के इस हमलावर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, राहुल गांधी ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि एक अस्पताल में कांस्टेबल मुकेश का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की आगे जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)