देश की खबरें | दिल्ली मेट्रो: पिंक लाइन पर सेवाएं करीब एक घंटे तक रहीं प्रभावित

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के एक खंड पर सेवाएं एक लाइव ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन पर एक पक्षी द्वारा कोई बाहरी तार गिराने के चलते हुए व्यवधान के कारण सोमवार को एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अट्ठावन किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मजलिस पार्क को शिव विहार से जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पिंक लाइन के मौजपुर और शिव विहार खंड के बीच डाउन लाइन (शिव विहार की ओर जाने वाली) पर आज पूर्वाह्न 11.15 से अपराह्न 12.35 बजे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, क्योंकि लाइव ओएचई पर किसी पक्षी ने कोई बाहरी तार गिरा दिया था, जिससे फेज़ और अर्थ शॉट हो गया। इसके परिणामस्वरूप एक ओएचई तार अलग हो गया।’’

उन्होंने कहा कि डीएमआरसी की ओएचई रखरखाव टीम ‘‘मौके पर पहुंची और अलग हुए तार (ओएचई का हिस्सा) की मरम्मत का काम किया। उन्होंने कहा कि जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार खंड के बीच तार क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था।

अधिकारी ने कहा कि इस अवधि के दौरान शिव विहार से मौजपुर के बीच अप लाइन के माध्यम से एक लाइन पर सेवाओं को बनाए रखा गया, क्योंकि डाउन लाइन पर प्रभावित खंड में क्षतिग्रस्त कैटेनरी तार के रखरखाव का काम चल रहा था।

उन्होंने कहा कि मौजपुर-शिव विहार खंड पर अपराह्न 12.35 बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं।

डीएमआरसी ने दिन में यात्रियों को अलर्ट करने के लिए ट्वीट भी किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)