दिल्ली सरकार छठ पूजा के लिए एक हजार से अधिक घाट तैयार करेगी: आतिशी
Delhi Minister Atishi (Photo Credit: ANI/File Image)

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार छठ पूजा के लिए इस साल राष्ट्रीय राजधानी में एक हजार से अधिक घाट तैयार करेगी।

अगले माह आयोजित होने वाले पर्व की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि इस बार का उत्सव बेहद भव्य और अधिक जीवंत हो।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि घाट तैयार करने के लिए स्थानों की पहचान की जाए और वहां स्वच्छता का खास ध्यान दिया जाए।

आतिशी ने बताया कि अधिकारियों को घाटों की तैयारी के लिए छठ पूजा समितियों के सुझावों पर विचार करना चाहिए और बिजली, टेंट, पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आयोजन को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि अंतिम समय में कुप्रबंधन से बचा जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।’’

आतिशी ने कहा कि जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार स्थान चिह्नित कर घाट बनाने की तैयारी शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक हजार से अधिक घाट तैयार करने की योजना बनाई है।

मंत्री ने बताया कि घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा सेवाएं और सीसीटीवी कैमरे जैसी आवश्यक सुविधाएं होंगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई घाटों पर मैथिली-भोजपुरी अकादमी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)