Delhi Excise Policy Scam: ईडी ने धन शोधन मामले में सिसोदिया के खिलाफ ताजा आरोपपत्र दाखिल किया
Manish Sisodia

नयी दिल्ली, चार मई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नामजद करते हुए बृहस्पतिवार को ताजा आरोपपत्र दाखिल किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में सिसोदिया को नौ मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर ईडी की प्रतिक्रिया मांगी

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया (51) को सबसे पहले केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था जो आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले की जांच कर रही है.

ईडी द्वारा दिल्ली की विशेष पीएमएलए (धन शोधन रोकथाम कानून) अदालत में यह पांचवां

आरोपपत्र या अभियोजन पक्ष का शिकायतपत्र दाखिल किया गया है. एजेंसी ने इस मामले में सिसोदिया को ‘मुख्य षड्यंत्रकारी’ बताया है संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक सिसोदिया एवं 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और उसका कहना है कि जांच अभी जारी है.

अर्पणा अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)