नयी दिल्ली, 14 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को चिंता जतायी।
सचदेवा ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम पाठक के साथ निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी शिकायतें बतायीं। उन्होंने दावा किया कि हाल के दिनों में पांच लाख से अधिक नये मतदाता आवेदन दाखिल किए गए हैं, जिनमें ऐसे कई ऐसे हैं जिनको लेकर संदेह उत्पन्न होता है।
सचदेवा ने सवाल किया, ‘‘हमने पाया कि इन आवेदकों में से काफी संख्या 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोगों की है। ऐसे कैसे हो सकता है कि 80 वर्षीय व्यक्ति के पास अब तक मतदाता पहचान पत्र नहीं हो? ये कौन लोग हैं?’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दलित मंदिर क्षेत्र के 40 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किया है और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर ‘‘दलित विरोधी’’ होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर के 44 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। ये लोग 22 साल से वहां रह रहे हैं। वे (केजरीवाल) दलित विरोधी हैं।’’
भाजपा की ओर से यह आरोप, आप द्वारा इसी तरह के आरोप लगाए जाने के बाद सामने आए हैं।
आप भाजपा पर आगामी चुनाव परिणामों में हेरफेर करने के लिए "मतदाता घोटाला" करने का आरोप लगा रही है। केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने भाजपा पर 25 साल से अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के लिए अनुचित तरीकों का सहारा लेने का आरोप लगाया है।
दिल्ली में राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है क्योंकि दोनों पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)