नयी दिल्ली, एक जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली के सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चार परियोजनाओं का प्रस्ताव सौंपा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की भीड़ और प्रदूषण के स्तर को कम करना है। पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में कनिष्ठ मंत्री मल्होत्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सांसदों ने दिल्ली में यातायात और प्रदूषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के बाद गडकरी को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है और जल्द ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तरह, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी जल्द ही खोला जाएगा, जिससे दिल्ली से मुंबई की यात्रा 12 घंटे में पूरी हो जाएगी जबकि पहले 36 घंटे का समय लगता था।
सांसदों ने शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक एक भूमिगत सुरंग के निर्माण का भी प्रस्ताव सौंपा है, जिससे आईजीआई हवाई अड्डे से दिल्ली तक की यात्रा का समय लगभग 7-8 मिनट तक कम हो जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में मल्होत्रा, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल और योगेन्द्र चंदोलिया सहित दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसद मौजूद थे।
दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सीधा संपर्क प्रदान करने के लिए दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर)-2 के साथ जोड़ने के लिए इसका विस्तार करने का भी सुझाव दिया गया है।
मल्होत्रा ने बताया कि अलीपुर के यूईआर-2 से उत्तर प्रदेश के ट्रोनिका सिटी तक एक्सप्रेसवे बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)